दुर्घटनासक्ती जिला

सक्ती जिला: पिकअप हादसा, 17 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पता चल सका दोनों बालकों का, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी थी पिकअप 20 लोग थे सवार

बड़ा हादसा: सक्ती जिले  मे जसगीत पार्टी से भरी पिकअप नहर में गिरी, डेढ़ दर्जन लोग सुरक्षित लेकिन दो बच्चे लापता

सक्ती. जिले के मोहगांव के पास मुख्य नहर में पिकअप गिरने की सूचना मिल रही है जिसमें दो बच्चे लापता हो गए हैं। वहीं पिकअप में सवार करीब 20 लोगों में से 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर पुलिस एवं अधिकारियों की टीम मौजूद हैं। बच्चों को रेस्क्यू कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक उनका कुछ भी बता नहीं चल पाया है। पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू भी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सभी ग्राम बैलचुवाँ से सलिहा भाटा जा रहे थे. तभी यह घटना हो गयी है. एक बच्चा ड्राइवर का बताया जा रहा है तो दूसरा जसगित पार्टी में शामिल अन्य सदस्य का है. घटना मवेशी से टकराने के कारण होने की आशंका है. घटना के 17 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बालकों का किसी भी तरह से पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि नहर में मसनिया तक बारीकी से छानबीन की गई है लेकिन किसी भी प्रकार से पता नहीं चल पा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वे बहते हुए पानी में ग्राम मसनिया से भी आगे न निकल गये हों. 

img 20241009 wa04566291147848777019794 kshititech