सक्ती जिले को लेकर बड़ी अपडेट, जिले में 4 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की नियुक्ति, तीन संयुक्त कलेक्टर, एक डिप्टी कलेक्टर की हुई पदस्थापना, इस तारीख को हो सकता है जिले का उद्घाटन !

शुभारंभ तिथि को लेकर असमंजस, 10 को हो सकता है उद्घाटन
सक्ती। राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सक्ती जिले में नियुक्ति दी है। राज्य प्रशासनिक सेवा 2014 बैच की अधिकारी वर्तमान में संयुक्त कलेक्टर जांजगीर चांपा सुश्री दिव्या अग्रवाल सक्ती जिले की संयुक्त कलेक्टर होंगी। साथ ही वीरेंद्र लकड़ा, पंकज दाहिरे भी संयुक्त कलेक्टर होंगे। इसी प्रकार सुश्री रजनी भगत डिप्टी कलेक्टर होंगी। विदित हो कि सक्ती जिले का शुभारंभ 10 सितंबर को निर्धारित किया जा सकता है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे।

शुभारंभ तिथि को लेकर असमंजस, 10 को हो सकता है उद्घाटन
जिले के उद्घाटन की तिथि को लेकर लगातार संशय की स्थिति देखने को मिल रही है। पहले 11 सितंबर की तिथि शुभारंभ की तय कर दी गई थी लेकिन पितृपक्ष को लेकर इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। इसलिए अभी शासन प्रशासन की ओर से कोई निर्धारित दिन तय नहीं हुआ है जल्द ही यह तय हो जायेगा।
