सक्ती जिला

राजमहल की घटना पर एक और गिरफ्तारी, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर 

सक्ति। राजमहल में हुए हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अनवर अली ने कार्रवाई की है। टेकचंद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया था। विदित हो कि इनकी जमानत याचिका भी खारिज हो गई है। 8 जुलाई को यह कार्रवाई पुलिस ने की थी। 

दरअसल पीड़िता ने 25 जून 2025 को सक्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  तीन मुख्य आरोपियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे। जिसमें पहचान करते हुए टेकचंद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। पीला महल में तोड़ फोड़ की और पीड़िता को महल से बाहर निकाल कर अंदर से ताला बंद कर दिया था। विदित हो कि पखवाड़े भर पूर्व महल के अंदर हथियारबंद लोगों द्वारा महल के अंदर पीड़िता के रूम के दरवाज़े को दोड़कर कैश पैसे जेवरात लूट रहे थे। बताया जाता है कि उनका मकसद महल में कब्जा करना था। बहुत से लोग दरवाजो को तोड़कर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किए थे। साथ ही पीला महल में मौजूद पीड़िता सहित अन्य कर्मचारियों पर लाठी डंडा हथियार हथौड़े एवं टांगी से जानलेवा हमला भी किया है। 

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा फरार आरोपियों को शीघ्र पता तलाश हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में फरार आरोपीगण की पता तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिला कि फरार आरोपी टेकचन्द जायसवाल साकिन सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती अपने घर पर आया हुआ है।  सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और जेल भेज दिया गया है। 

प्रातिक्रिया दे