छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिलासक्ती नगर

नगर पालिका सक्ती में वार्ड 11 से सबसे अधिक 458 वोटों के अंतर से जीतीं भाजपा की उर्मिला संजय कश्यप 

सक्ती। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 11 से उर्मिला संजय कश्यप ने सबसे ज्यादा 458 मतों से विजयश्री हासिल की. उनके जीत की चर्चा पूरे शहर में होती रही. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस नगर पालिका चुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने अभी तक इतने मतों से जीत दर्ज नहीं की.

संजय कश्यप लगातार लोगों के बीच में रहे और उन्होंने लोगों का दिल जीता. भाजपा युवा नेता के तौर पर जाने जाने वाले संजय कश्यप ने अपनी माता श्रीमती उर्मिला कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने 648 मत प्राप्त किए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के छेडूराम देवांगन ने इसमें 190 मत प्राप्त किए। इस प्रकार उन्होंने 458 वोट से वार्ड क्रमांक 11 का चुनावी रण फतेह कर लिया. रैली निकालकर उन्होंने पूरे वार्ड में भ्रमण किया और आभार व्यक्त किया. पार्षद श्रीमती उर्मिला कश्यप ने कहा कि वे वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करेंगी जो भी समस्या होगी उसका समाधान करने का प्रयत्न करेगी और वार्डवासियों के साथ मिलकर सदैव उनकी समस्या निदान की ओर प्रतिबद्ध रहेंगे.

50x323732252986510176263 kshititech