
दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं
सक्ती- ग्रामीण क्षेत्रों में बोर के केबल की चोरी के मामले दिनो दिन बढ़ते जा रहे हैं। ग्राम अर्जुनी तथा सर्जुनी में लगातार चोरियां हो रही है। मामला थाने तक पहुंच चुका है। गांव के किसानों ने बताया कि पानी के लिए बोर वेल है जिसके केबल को अज्ञात चेारों के द्वारा चोरी किया जा रहा है। कुछ दूरी पर केबल को जलाकर प्लास्टिक से तांबे को अलग कर लिया जा रहा है। अभी तक ऐसेदर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस की पकड़ में नहीं आने के कारण इन दिनों केबल तार चोरी करने के आरोपियों के हौसले बढ़ गए है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि केबल चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। मिली जानकारी के अनुसार गांव के उमेश पटेल, बजरंगी गबेल, पुनीराम गबेल, देवेन्द्र गबेल, अशोक गबेल, ओपी गबेल सहित बाबूलाल गबेल के घर से केबर चोरी की घटना हो चुकी है। उक्त दोनों गांव के लोगों ने मांग की है की इस मामले में पुलिस को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर टीम लगाकर आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।