गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल भांटा में काफी हर्षोल्लास पूर्वक धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नन्हे मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन

सक्ती/फगुरम – सक्ती जिला के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भांटा में संचालित गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल भांटा में बड़े ही धूमधाम हरर्षोउल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा किया गया देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा।

सर्वप्रथम संचालक उत्तरा जायसवाल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं, पलकों, शिक्षकों की उपस्थिति में भारत माता की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया, इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। संचालक जायसवाल ने कहां की आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के दिन हमारा देश अंग्रेजों के गुलामी से आजाद हुआ था। देश की आजादी में अपनी जान की आहुति देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन करते है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें सैकड़ो बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा नृत्य , संगीत, नाटक और भाषण आदि के माध्यम से हमारे देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों की बलिदान की गाथा बताए। नन्हे मुन्ने बच्चो का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना रहा। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए संचालक उत्तर जायसवाल द्वारा बच्चो को मेडल, सील्ड, मोमेंटो पुरस्कार के रूप में दिया गया।


इस अवसर पर सभी पालक , सम्माननीय , मुकेश जायसवाल,परमेश्वर डनसेना, कमोद राम पटेल,भूपेंद्र चंद्रा, बरेठ ,प्रकाश दर्शन एवं विद्यालय के संचालक उत्तरा जायसवाल तथा वरिष्ठ शिक्षक पी. एस.सिदार, सी. भारद्वाज महोदय एवम् शिक्षक – शिक्षिकाएं एस. सिदार , एम. एल. धिरहे, कल्पना डनसेना, मीनाक्षी पटेल, कु. उत्तरा राठिया, कु. नेहा, कु. ममता, कु. प्रियंका, कु . पायल , कु . डी.प्रधान, कु . गायत्री प्रधान, एवम् कु . प्रेमा डनसेना उपस्थित थे।
