सक्ती जिला

आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब कोचियों पर दी जा रही दबिश 

सक्ती. आबकारी विभाग  की  शराब कोचियों पर दबिश की कार्यवाही की गई । इस तारतम्य में दिनांक 18.09.2024 को वृत्त मालखरौदा के ग्राम सारसडोल में सियाबाई खांडे पति स्व भोजराम उम्र 69 वर्ष ग्राम सारसडोल थाना मालखरौदा के रहवासी मकान से  *07 ली महुआ शराब* बरामद होने से 34(2) आब अधि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । ग्राम मालखरौदा में नवनीत नवरंग पिता बहादुर नवरंग उम्र 28 वर्ष ग्राम मालखरौदा थाना मालखरौदा के संज्ञान आधिपत्य से उसके रहवासी मकान से *06 ली महुआ शराब* बरामद होने से 34(2) आब अधि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया ।

              उक्त कार्यवाही में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब. उप निरी. घनश्याम प्रधान ,   आब. आर . रघुनाथ पैकरा , संजीव भगत,आबकारी स्टाफ परसराम कहरा , भारती यादव  व वाहन चालक कमलेश यादव का योगदान रहा ।