क्राइमसक्ती जिला

CRIME: सक्ती के पेट्रोल पंप संचालक को लाठी से पीट कर किया लहूलुहान, फिर लूटकर फरार हो गए 5 लाख रुपए, कोरबा के रामपुर के पास की घटना, करतला पुलिस जुटी मामले की जांच में

सक्ती। नगर के पेट्रोल पंप व्यवसायी से करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की घटना को अज्ञात लुटेरों ने अंजाम दिया है। घटना में पीड़ित पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं जब वह अपने पेट्रोल पंप से सक्ती आ रहे थे। तब बीच रास्ते में रामपुर के पास अज्ञात लुटेरों ने लाठी डंडे से उन पर वार कर उनके पास रखे लगभग 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक- 03 में निवास करने वाले व्यवसायी संतोष गोयल पिता स्वर्गीय रामकला गोयल जो की रामपुर के पास पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। 5 अगस्त की देर शाम वे वापस सक्ती लौट रहे थे, इसी दरमियान अज्ञात लुटेरो ने उन्हें लूट लिया है। हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 लाख 90 हजार रुपए उनके पास थे, जिसे लूट लिया गया है। गंभीरावस्था में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कोरबा ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर में नगर के पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल का पेट्रोल पंप है प्रतिदिन की तरह वह वहां से हिसाब के पैसे लेकर लौट रहे थे। इसी बीच उन्हें रोक कर अज्ञात लुटेरों ने लाठी डंडे से पीट कर पहले तो घायल किया फिर उनके पास रख बाग में पैसे को लेकर भी जंगल की ओर फरार हो गए किसी तरह इसकी सूचना घायल संतोष गोयल ने अपने परिजनों को दी और आसपास के लोगों से मदद ली जिन्हें तत्काल इलाज के लिए कोरबा ले जाया गया है। घटना के संबंध में करतला पुलिस को विस्तृत सूचना दे दी गई है जिस पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

इस घटना के बाद से नगर के व्यापारियों में भी एक दहशत है लेकिन खुलेआम हो रही इस प्रकार की घटना की व्यापारियों ने निंदा करते हुए इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने की अपील की है। कुछ वर्ष पूर्व नगर के ज्वैलरी व्यापारी से भी जंगल वाले रास्ते पर इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें बड़ी मुश्किल से ज्वेलरी व्यापारी की जान बच सकी थी। बहरहाल पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।