छत्तीसगढ़सक्ती जिला

शांति पूर्ण मतदान जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता, स्वीप के जरिए मतदाताओं को किया जाएगा मतदान के लिए जागरूक

  • कलेक्टर ने कहा- गर्मी देखते हुए वोटर्स के लिए की जाएगी शीतल पेय की व्यवस्था

सक्ती- कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। जिले में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो इसका प्रयास रहेगा। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए विशेष तैयारियां की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मतदान से पूर्व मतदाता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

img 20240317 wa00201333201149768644523 kshititech

साथ ही स्वीप के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों में छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। मतदाताओं के लिए चाय पानी का भी प्रबंध किया जाएगा। संवेदनशील बूथों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। विदित हो कि आचार सहिंता लागू हो चूकी है। धारा 144 पूरे जिले में प्रभावशील हो गई है। अब प्रशासन पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ चुका है और प्रशासन का यह प्रयास होगा कि चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो।