सक्ती जिला

रेलवे में व्याप्त अव्वस्थाओं को दूर करने सांसद ने उठाई आवाज, अधिकारियों ने लिया संज्ञान 

– सांसद की पहल से व्यवस्था होगी दुरूस्त 

सक्ती- जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे जोन बिलासपुर की संपन्न बैठक में अपने जिला मुख्यालय सक्ती के रेलवे स्टेशन सहित संसदीय क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में विभिन्न मांगों पर चर्चा की है, सांसद ने सबसे प्रमुख रूप से सक्ती रेलवे स्टेशन से लगे हुए सोंठी एवं टेमर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विगत वर्ष वर्चुअल रूप से इन दोनों कार्यों का भूमि पूजन किया गया था, किंतु आज पर्यंत तक उपरोक्त कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, जिस पर सांसद ने चिंता व्यक्त करते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। साथ ही सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक दपूमरे बिलासपुर को क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओ का निराकरण के संबंध में अपने पूर्व प्रेषित पत्र के बारे में अवगत कराते हुए कहा की उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्र. 03 में सक्ती, बाराद्वार, जांजगीर-चाम्पा, अकलतरा प्रमुख रेल्वे स्टेशन है, इन रेल्वे स्टेशनों में जन सुविधाओं का अभाव है। जिससे निर्वाचन क्षेत्र के यात्रीयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

1002165990 kshititech

अहमदाबाद ट्रेन के स्टापेज की मांग भी रखी- 

जिसमे प्रमुख रूप से सक्ती रेल्वे स्टेशन में अहमदाबाद ट्रेन (अगर कोई आमजन रायपुर जा रहे है तो जन शताब्दी ट्रेन के जाने के बाद जनता को चाम्पा से रायगढ़ के बीच में कोई साधन नही है, अतः अप एवं डाउन की दोनों (गाडी नं 12833 एवं गाडी नं 12894) का ठहराव शीघ्र ही दिया जाए, 02-पूणे हटिया ट्रेन (पुना एवं राची जाने के लिए सक्ती से कोई ट्रेन नही है जनता को आवगमन में दिक्कत होती है। सक्ती जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं में कई कम्पनीया है, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारियो की आने जाने में दिक्कत होती है। साथ ही आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से पूणे के लिए जाती उसे यात्रियो की सुविधा के लिए सक्ती में स्टापेज की सुविधा देवे। गोड़वाना ट्रेन (सक्ती से दिल्ली जाने के लिए बहुत ज्यादा परेशानियां होती है क्योंकी बहुत सारे कम्पनीयों के हेड ऑफिस दिल्ली है, 05- वंदेभारत ट्रेन जो बिलासपुर तक चलती है उसे झारसुगुड़ा जक्शन तक किया जाये, 06-बिलासपुर पटना ट्रेन को सप्ताहिक है, उसे नियमित किया जाये एंव सक्ती स्टापेज दिया जाये। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 07-प्लेट फार्म नं.01 एवं 02 में लिफ्ट की सुविधा देवें, 08- जी. आर. पी. ऑफिस, 09- टिकट काउंटर में छोटी माईक लगाना, 10 रेल्वेचे परीसीमन में जो ड्रेन (नाला) है जिसमें रेल्वे कॉलोनी का पानी निकलता है वह पूरी तरह से जाम है, 11-रेल्वे परीसीमन में तिरंगा झण्डा लगाने की सुविधा करें। 12- रेल्वे स्टेशन में हाई मास्क लाईट लगा हुआ है वह अधिकतर बंद रहता है। 13-रेल्वे परिसर चौथी लाईन के तरफ बरसात में पुरी तरह से पानी भर जाती है, 14- पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही है जिससे ड्रेन. (नाला) सिंघनसरा रोड से अशोक अंगुरिया के घर तक बनाने। सुविधा करें। 15-रेल्वे परीसीमन मीन को चिन्हांकित कर 4 मीटर की रोड देने की सुविधा करे, । जतनी भी घर बनी है उनकी आने जाने की रास्ता नहीं है। 

अमृत भारत के तहत सक्ती रेलवे स्टेशन का नाम भी हो शामिल- 

 सक्ती रेल्वे स्टेशन को अमृत योजना के अंतर्गत लाने की सुविधा करें।  सिवनी फाटक में ओवर ब्रिज निर्माण करने की सुविधा करे। रेल्वे स्टेशन में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वहाँ कई गलत काम होते है। कर्मचारी टिकट बुकिंग के समय अंदर से चिल्लाते है तो बाहर तक आवाज नही आता है, लाईट बंद रहने के कारण पुरा स्टेशन परिसर अंधेरा रहता है। रेल्वे परिसर में जितने भी रोड के उपर लाईट लगा है जिसकी प्रकाश कम है एवं बहुत लाईट बंद पड़ी हुई है।  प्लेट फॉर्म नं. 01 में वेटिंग हाल एवं रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध करावें। 

सफाई व्यवस्था पर भी जताई नाराजगी- 

सक्ती रेल्वे स्टेशन की साफ सफाई नही होता है। क्योकी पहले स्टाफ की संख्या अधिक थी एवं अभी स्टाफ की संख्या कम है। रेल्वे बुकिंग काउंटर के पास फैन्सिंग गिरा हुआ है जिससे जानवर एवं उपदवीयों की संख्या अधिक होती है। (उपद्रवी लोग यहा नशे का सेवन करते है जिसमें महिलाओं को आने जाने में परेशानिया होती है), रेल्वे परिसर में सुलभ बना हुआ है। सुचारु रूप से चालू नही है।  रेल्वे प्लेटफार्म में जो डिस्पले लगा हुआ है वह सही तरीके से चालू नही होता, पहले टिटलागढ़ एवं पासिंजर ट्रेन में अप एवं डाउन लोड़िग एवं अनलोड़िग होती थी किसी कारण वश से बदं कर दिया गया है जिसमें व्यापारीयो को बहत तकलीफ झेलना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया घोषणा सोंठी, टेमर फॉटक में ओवर ब्रिज का अभी तक काम चालु नही हुआ है। 

विशालकाय सीढ़ी बन रही यात्रियों के परेशानी का सबब- 

सांसद ने मांग करते हुए कहा कि प्लेटफार्म नं. 02 से प्लेट फार्म नं. 03 मे जाने के लिए सुविधा नही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सिढ़ी बनाने की सुविधा हो। लोगों को तकलीफ झेलना पड़ रहा है, जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की इन समस्त मांगों पर रेलवे के अधिकारियों ने भी शीघ्र ही पहल करने की बात कही है तथा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने शक्ति रेलवे स्टेशन में टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण रेल यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए वहां स्थानीय रेलवे अधिकारियों को निर्देशित कर प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था करवाई है। सांसद उक्त मांगों के आधार पर रेलवे के कई अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया और आश्वासन दिया की जल्द ही परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा।