मेनटेनेंस के नाम पर घंटो बिजली बंद, पेड़ों की हो रही कटाई-छंटाई, विद्युत की आवाजाही से परेशान रहे नगरवासी

सक्ती- विद्युत विभाग सक्ती के द्वारा इन दिनों मानसून पूर्व पेड़ों की कटाई छंटाई और मेनटेनेंस का काम किया जा रहा है। जिस कारण नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या पैदा हो गई है। बार बार आवाजाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कई दफा यसह देखने को मिल रहा है कि बिजली को घंटों तक बंद रखना पड़ता है, और पेड़ों की छंटाई कराई जा रही है। जिससे लोगों के जीवन की सामान्य दिनचर्या बाधित होती है। बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली को बेतरतीब ढंग से कई बार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली काटने के बजाय, रखरखाव कार्य को ऐसे समय पर निर्धारित किया जाना चाहिए जब इसका निवासियों पर कम से कम प्रभाव पड़े। इसका मतलब यह हो सकता है कि ऑफ-पीक घंटों के दौरान रखरखाव किया जाए या निवासियों को पहले से सूचित किया जाए ताकि वे आवश्यक व्यवस्था कर सकें। बिजली कटौती से होने वाली असुविधा को यह उपाय कम कर सकता है। गर्मी का दिन है उपर से मेनटेनेंस के नाम पर कटौती से लोगों की परेशानी में इजाफा हो रहा है। विद्युत विभाग का मानना है कि निवासियों को उगी हुई शाखाओं के कारण बिजली की आवाजाही से परेशानी न हो इसलिए यह कार्य आवश्यक है कि समय रहते मेनटेनेंस कार्य कर लिया जाए।
मेनटेनेंस के नाम पर साल मेंकई बार कटौती-
विभाग द्वारा मानसून, त्योहारों के पहले और बाद में मेंटनेंस के लिए साल भर में कई-कई बार बिजली बंद रखी जाती है। मेंटेनेंस होने के बाद भी क्षेत्र की बिजली जरा सी हवा चलने और बारिश होने के दौरान काट दी जाती है। इससे स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग गर्मी और उमस के कारण दिन भर परेशान होते रहते हैं।
हवा चलने और बारिश होने के दौरान काट दी जाती है बिजली, रोजाना हो रही कटौती से प्रभावित हो रहे काम-धंधे-
आए दिन हो रही बिजली कटौती के कारण परेशान हो रहे हैं। बिजली कंपनी द्वारा रोजाना कई घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे बिजली आधारित काम धंधे प्रभावित हो रहे हैं। कटौती के बाद भी लोगों के घरों में आने वाले बिजली के बिल की राशि में कोई कमी नहीं आ रही है। इसके विपरीत लोगों के बिल में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे लोग आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रोजाना हो रही बिजली कटौती-
दुकानदारों का कहना है कि रोजाना नगर में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। इससे स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से दुकानों के काम धंधे प्रभावित होते हैं।