
सक्ती/फगुरम। विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला दारीमुडा में पदस्थ प्रधान पाठक मालिकराम सिदार के सेवानिवृत होने पर संकुल स्तर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एम.एल. प्रधान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा, राधेलाल भारद्वाज विकासखंड श्रोत सामान्य मालखरौदा, राघवेंद्र नाथ यादव सेवानिवृत प्रधान पाठक, हीरामणि वर्मा, पुरानलाल सोनी, नवधा मरकाम सरपंच, श्यामलाल मरावी, केदारनाथ बरेठ, जगदीश चंद्रा, मंडल अध्यक्ष मालखरौदा अध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी अतिथि के रूप में मचस्थ रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके बाद सभी अतिथियों ने मालिकराम सिदार के कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि मालिकराम सिदार ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं और उनके अनुभव से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि एम.एल. प्रधान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे मालिकराम सिदार के कार्यों को आगे बढ़ाएं और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक राघवेंद्र नाथ यादव ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन सही मार्गदर्शन और समर्पण से इसे सफल बनाया जा सकता है।
समारोह के अंत में मालिकराम सिदार को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत है और वे हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे।
इस विदाई समारोह ने सभी उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और सभी ने मिलकर मालिकराम सिदार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसपर पर पूनम गवेल शिक्षिका, शैक्षिक समन्वयक तौलीपाली, रमेश कुमार गवेल, प्रधान पाठक श्रीमति सुशीला वर्मा, गौरीशंकर बरेठ, श्रीमति गोमती जांगड़े, हबल यादव, सुशीला पोरते, तौलीपाली संकुल केंद्र के समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित ग्रामीण एवं समस्त छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।