नियुक्तिराजनीतिकसक्ती जिला
कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल बने विधायक प्रतिनिधि, कहा- डॉक्टर महंत के नेतृत्व में होंगे विकास के नये आयाम स्थापित

सक्ती। छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. वे जिला सक्ती अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में होने वाली समस्त बैठकों में नेता प्रतिपक्ष सक्ती विधायक की अनुपस्थिति में शामिल होंगे. इसके लिए डॉक्टर महंत ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. आनंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ महन्त ने जिस प्रकार उनपर विश्वास जताया है उस पर वे खरे उतरने का प्रयत्न करेंगे। निश्चित तौर पर डॉ महंत के नेतृत्व में सक्ती विकास के आयाम स्थापित करेगा और सभी मिलकर सक्ती को एक नई दिशा प्रदान करेंगे.