मोदी जी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भाजयुमो का गुस्सा फूटा, कचहरी चौक पर कांग्रेस-आरजेडी का पुतला दहन

भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती के नेतृत्व में निकाली गई जिला स्तरीय आक्रोश रैली
कांग्रेस-आरजेडी नेताओं की हरकत पर भाजपाइयों ने की कड़ी निंदा
पुतला दहन कर जताया विरोध, कहा— जिम्मेदार नेता सार्वजनिक माफी मांगे
भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
सक्ती। भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती के नेतृत्व में सोमवार को जिला स्तरीय आक्रोश रैली निकाली गई। रैली कचहरी चौक पहुंचकर सभा में बदली, जहां कांग्रेस-आरजेडी की तथाकथित “वोट अधिकार यात्रा” के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आक्रोश फूट पड़ा।
भाजयुमो पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस एवं आरजेडी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया। भाजयुमो ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा और अनुचित व्यवहार लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है और समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
सांसद का वक्तव्य
इस मौके पर सांसद डॉ. कमलेश जांगड़े ने कहा— “प्रधानमंत्री जी पर व्यक्तिगत और परिवार पर की गई अभद्र टिप्पणी न सिर्फ मोदी जी का, बल्कि पूरे भारत का अपमान है। जनता इसे कभी नहीं भूलेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी। कांग्रेस-आरजेडी को तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, वरना जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”
प्रमुख उपस्थिति
आक्रोश रैली और पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष टीकेश्वर गाबेल, भाजपा जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।