सक्ती: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, पंचायत पंच पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

सक्ती। गणेश विसर्जन के दौरान गांव में हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। ग्राम बगबुडवा निवासी एवं ग्राम पंचायत डोंडकी के वार्ड क्रमांक 12 के पंच संतोष कुमार साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 सितंबर की रात लगभग 9 बजे ग्राम सकरेली कला के विकास पटेल व उसके साथी टिमन पटेल सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला किया।
रिपोर्ट के अनुसार, गांव में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसे पंच ने समझा-बुझाकर शांत कराया था। लेकिन रात में विकास पटेल अपने साथियों के साथ दोबारा आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी विकास पटेल ने धारदार वस्तु से पंच पर हमला कर दिया, जिससे उनकी आंख व नाक के पास चोट आई। वहीं अन्य आरोपियों ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें व दर्द हुआ।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी राजेश्वर साहू व संजीव सूर्यवंशी ने बीच-बचाव कर पंच को बचाया। पुलिस ने संतोष कुमार साहू की रिपोर्ट पर विकास पटेल, टिमन पटेल व अन्य साथियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।