नागपुर की सड़क पर निर्वस्त्र दिखा कपल… पुलिस ने पकड़ा, तो परिजन बोले- ‘दोनों विक्षिप्त हैं’

सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। कपल को सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने आपत्ति ली और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर में सड़क पर एक कपल के निर्वस्त्र नजर आने का मुद्दा गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है और नागपुर जैसे शहर में लगातार आते ऐसे मामलों पर चिंता भी जताई जा रही है।
यह घटनाक्रम शनिवार रात का है, जो वहां से गुजर रहे बाइक सवार के कैमरे में कैद होता है। नागपुर टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, देर रात को नागपुर की सड़कों पर ट्रैफिक नहीं के बराबर था। तभी पॉश इलाके लक्ष्मी नगर की सड़क पर एक शख्स कार से बाहर निकलकर एक अन्य व्यक्ति के साथ बहस करता नजर आता है। वो शख्स पूरी तरह निर्वस्त्र था। थोड़ी देर बाद कार से महिला निकलती है और दोनों को झगड़ने से रोकती है। महिला भी निर्वस्त्र थी। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि निर्वस्त्र कपल कार में सवार नहीं था। वीडियो में कार इसलिए नजर आ रही है, क्योंकि कार सवार चाय पीने निकला था और घटनाक्रम देखकर रुक गया था।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
यह वीडियो रविवार को नागपुर और महाराष्ट्र समेत अन्य स्थानों पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर गुस्सा भी जताया। नागपुर के लोगों का कहना है कि वहां ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरे राह शर्मिंदगी भरी हरकत की जा रही है, लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।
पुलिस तक पहुंच मामला, लेकिन कोई सजा नहीं
इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
वीडियो वायरल होने के बाद नागपुर पुलिस एक्शन में आई।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर कपल की पहचान की।
दोनों को थाने लाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परिजन ने दोनों को मानसिक रूप से कमजोर बताया है।
नागपुर को ये क्या हो गया
इससे पहले बाइक पर कपल का अश्लील हरकतें करता वीडियो सामने आया था। इसी तरह कार से भी एक युवक – युवती को पकड़ा गया था। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया था।
रविवार सुबह ही कपल की पहचान कर ली गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया, क्योंकि दोनों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शख्स को शराब के नशे में निर्वस्त्र होकर घर से बाहर निकलने की आदत है। परिवार को चेतावनी जारी की गई है। – विट्ठल राजपूत, सीनियर इंस्पेक्टर, बजाज नगर पुलिस स्टेशन