सक्ती जिला

तीन माह से बिना सचिव के रगजा पंचायत, प्रभारी प्रभार लेने में कर रहे आनाकानी

0 अधर में लटका पंचायत का कार्य

0 पंचायत प्रतिनिधियों ने की किसी अन्य सचिव की नियुक्ति की मांग

सक्ती- ग्राम पंचायत रगजा में मची उथल पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रभारी सचिव प्रभार लेने में आनाकानी कर रहे हैं। विगत तीन माह से पंचायत सचिव विहीन है। जिला पंचायत के सीईओ ने विशाल कंवर को पदभार लेने का आदेश दिया है लेकिन वह बिना किसी जानकारी के नदारद है। उपसरंपच, पूर्व सचिव ने जनपद सीईओ को सूचना दे दी है कि विशाल कंवर के द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ के आदेश के बाद भी सचिव के द्वारा पदभार नहीं लेने से पंचायत के काम अटके पड़े हैं। उपसरपंच श्रीमती सीमा यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत रगजा के सचिव विशाल कंवर को जबसे ग्राम पंचायत रगजा का अतिरिक्त प्रभार के लिए आदेश दिया गया है तब से अभी तक उसके द्वारा पूर्व सचिव दुर्गाचरण जायसवाल से कार्यभार नहीं लिया है। विदित हो कि यहां के सचिव दुर्गाचरण जायसवाल को निलंबित कर दिया गया था उसके बाद बहाल होने के बाद उनकी पोस्टिंग ग्राम पंचायत मसनियाकलां में कर दी गई है। नियमानुसार निलंबन के बाद बिना किसी आदेश के सचिव कार्य नहीं कर सकते हैं इस लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की गई थी लेकिन अब वे भी प्रभार नहीं ले रहे हैं जिस कारण पंचायत का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय जनपद पंचायत सक्ती के सीईओ से भी प्रभार नही लेने के मामले को उपसरपंच तथा पूर्व सचिव के द्वारा लिखित में बता दिया गया है इसके बाद भी विशाल कवंर के द्वारा पदभार ग्रहण न करना समझ से परे है। उपसरपंच श्रीमती सीमा यादव एवं पंचगणों ने बताया कि जब भी विशाल कवंर को फोन किया जाता है उसका फोन बंद बताता है। पंचगणों सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने ऐसे गैरजिम्मेदार सचिवों की नियुक्ति से पंचायत का कार्य प्रभावित होता रहेगा इसलिए किसी कार्यकुशल सचिव की पदस्थापना करने की मांग उच्चाधिकारियों से की गई है।
————————————————-