क्राइमछत्तीसगढ़जनहितसक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती एसपी अंकिता शर्मा का कड़ा रुख, कहा – अगर ऐसा किया तो जाओगे जेल, समाज में जाता है गलत संदेश, अफवाहों को मिलता है बल

सक्ती। एसपी अंकिता शर्मा ने कड़ाई के साथ संदेश देते हुए कहा कि कई बार युवक युवती अपने परिजनों को परेशान करने के लिए अकारण किसी बचपने में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, जिसमें खुद की किडनैपिंग की कहानी रची जाती है। सभी से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा कि यह अपराध के श्रेणी में आता है और इस प्रकार का कृत्य करने वाले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है और साथ ही इसमें बेवजह समाज में एक गलत संदेश जाता है और अफवाहें गर्म होती हैं। सभी से अनुरोध करते हुए एसपी ने कहा कि कोई भी इस प्रकार की घटना को अंजाम न दें वरना ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो सकता है।