
सक्ती। आवास 2.0 के तहत चल रहे सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। जो लोग अभी तक इस सर्वेक्षण में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपनी जानकारी दर्ज कराने की सलाह दी जाती है। यह सर्वेक्षण “मोर आवास, मोर अधिकार” योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति को आवास योजनाओं का लाभ दिलाना है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी जानकारी समय पर प्रस्तुत करें। पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और
अन्य कर्मियों के माध्यम से सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है। यदि इस सर्वेक्षण में अपनी जानकारी दर्ज नहीं कर पाने की स्थिति में लोगों को आवास के लाभ से वंचित होना पड़ सकता हैं।