
सक्ती: नगर के लिटिल फ्लावर स्कूल में विगत दिनों वार्शिक खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था जिसमें कक्षा नर्सरी से 12वी तक के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस खेल प्रतियोगिता में विभन्न प्रकार के खेल का अयोजन किया गया था जिसमें कबड़डी, खो-खो, रस्साकस्सी , कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, सायकल रेस प्रमुख थे। खेल में बच्चो को 4 समूहो में विभाजित किया गया । चारो टीम के बच्चों ने जोष व उत्साह के साथ अपना प्रदर्षन किया । इस खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण विगत दिनो बडे स्तर पर किया गया । कार्यक्रम का षुभारंभ सरस्वती माता की अराधना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके पष्चात विद्यालय के प्रबंधक टी पी उपध्याय एवं मो अनीस खान ने अपने उद्बोधन में खेलो का महत्व को बताते हुए बच्चो का उत्साह वर्धन किया । विजयी टीम को षुभकामनाएं देते हुए अन्य सभी बच्चों को हमेषा प्रयासरत रहने की सलाह दी। विद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्या श्रीमती संध्यासोनी एवं समस्त विधालय के षिक्षक षिक्षिकाओ ने बच्चो को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।