शिक्षासक्ती जिला

डेवेश चंद्रा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

सक्ती / मालखरौदा – ग्राम कलमी के डेवेश चंद्रा का चयन नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी में चयनित हुआ इनके पिता लीलाधर चंद्रा जो मां अष्टभुजी जनरल दुकान के संचालक हैं वहीं माता श्रीमती संतोषी चंद्रा गृहणी है दादा भागवत प्रसाद चंद्रा सेवानिवृत करारोपड़ अधिकारी है वे नर्सरी से विद्यालय संत थॉमस हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत हैं|