भक्त माता कर्मा जयंती पर कल निकलेगी विशाल बाइक रैली, होगी महाआरती, नगर साहू संघ कर रहा मां कर्मा जयंती महोत्सव, युवाओं में दिख रहा भारी उत्साह, राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी बाइक रैली

सक्ती। नगर में नगर साहू संघ के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम के साथ में मनाई जाएगी। 5 अप्रैल को साहू समाज के द्वारा मां कर्मा जयंती महोत्सव के अवसर पर भव्य बाइक रैली सुबह 9:00 निकाली जाएगी। वही सुबह 11:00 महा आरती कार्यक्रम का आयोजन होगा।

नगर साहू संघ के अध्यक्ष चेतन साहू ने बताया कि समस्त सामाजिक बंधुओ से अपील की गई है कि वे समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। ताकि मां कर्मा जयंती महोत्सव का सफल आयोजन हो सके। विदित हो कि सभी कार्यक्रम राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित है। यहां महाप्रसाद एवं सामूहिक भोज का आयोजन भी दोपहर को किया गया है। भक्त माता कर्मा जयंती को लेकर साहू समाज के हर वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विगत कई दिनों से समाज के बंधु आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस वर्ष भक्त माता कर्मा जयंती को लेकर युवाओं ने विशेष तैयारी की है।

साहू समाज के सुख चरण साहू ,योगेश साहू, नरेश साहू, कमल साहू ने बताया कि विगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष अभी भक्त माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय समाज की बैठक में लिया गया था। इसे मूर्त रूप देते हुए अब तैयारी अंतिम चरण पर हैं और हर वर्ग के लोगों में दिखने वाला खासा उत्साह कर्मा जयंती महोत्सव के सफल आयोजन में मददगार रहेगा। अधिक से अधिक संख्या में साहू समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।