सक्ती जिला

समाज को आगे बढ़ाने हुआ विचार विमर्श चन्द्रनाहू (चन्द्रा) केंद्रीय युवा समिति की हुई बैठक 

सक्ती। चन्द्रनाहू चन्द्रा केंद्रीय युवा समिति की एक दिवसीय बैठक चन्द्रनाहू चन्द्रा विकास महा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष चन्द्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई .बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर उपस्थित स्वजतियो से अपना विचार आमंत्रित किया गया। जिसमें सभी उपस्थित लोगों द्वारा अपना विचार प्रस्तुत किया गया. चन्द्रनाहू चन्द्रा केंद्रीययुवा युवा जिला एवं  ब्लाक युवा समिति के  शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करने के संबन्ध में विचार हुआ। स्नेह सम्मेलन कर युवा एवं महिलाओं की भागीदारी के सबंध में चर्चा की गई। किसी भी प्रकार से समाज दो भागों में न बंटे, किसी भी प्रकार से समाज एक हो एवं पूर्व की भांति हमारा समाज संगठित होकर उत्तरोत्तर विकास की ओर आगे बढे इस पर गहन विचार किया गया। युवाओं द्वारा अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करते हुये बेहतर से बेहतर कार्य करने पर चर्चा की गई।

इस बैठक में प्रमुख रूप से समाज के मार्गदर्शक एवं संरक्षक  के एल चंद्रा, जगदेव प्रसाद चन्द्रा, सत्यनारायण चन्द्रा, लीलाधर सिंह चन्द्रा, कौशल किशोर चन्द्रा,  चंद्रनारायन चन्द्रा, चंद्रकुमार चन्द्रा, कीर्तन चन्द्रा, दाऊ लाल चन्द्रा, लखन लाल चन्द्रा, गोरेलाल चन्द्रा, घनश्याम प्रसाद चन्द्रा, जितेंद्र चन्द्रा, चंदप्रकाश चन्द्रा, अजय चन्द्रा, राजेन्द्र चन्द्रा, युवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गोकुल प्रसाद चन्द्रा एवं उनके टीम के समस्त पदाधिकारी सक्ति जिला के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष  शुभम चन्द्रा, रायगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष एवं विभिन्न क्षेत्र विकास खण्ड के समस्त युवा पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय समिति के प्रवक्ता घासी गुरुजी द्वारा किया गया. बैठक के आयोजन में  पुष्पेंद्र चन्द्रा  का महत्वपूर्ण योगदान रहा और अंत मे सभी स्वजातियो का आभार व्यक्त किया गया।