“राम” की देखरेख होगी अब मातृ छाया कोरबा में, सक्ती में मिले मासूम को तीन दिनों बाद भी नहीं आया कोई लेने

पुलिस कर रही परिजन व मासूम को छोड़कर जाने वाली युवती की तलाश
सक्ती। बुधवार को वार्ड नंबर 3 में मिले बच्चे को बाल कल्याण समिति जांजगीर ने मातृ छाया कोरबा भेज दिया है जहां बच्चे की उचित देख रेख की जा रही है। डेढ़ साल के बच्चे का नाम “राम” रखा गया है। इधर पुलिस तेजी से मासूम बच्चे को छोड़कर जाने वाली युवती और उसके परिजनों की तलाश कर रही है।

जानकारी हो कि बीते बुधवार को डेढ़ साल के मासूम बच्चे को अज्ञात युवती ने वार्ड नंबर तीन में छोड़ दिया था इसके बाद पुलिस ने बच्चे को अपने संज्ञान में लेकर नगर में संचालित समाजसेवी संस्था चाइल्ड लाइन निवेदिता फाउंडेशन को सौंप दिया था। इसके बाद बालक राम को बाल कल्याण समिति ने मातृ छाया कोरबा में रखा है।

सीसीटीवी फुटेज को पूरे राज्य में किया है वायरल
बुधवार को हुई इस घटना के बाद नगर के प्रमुख सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था जिसमें एक महिला बच्चे को गोद में पाकर जाते हुए दिखाई दे रही थी। इस फुटेज के आधार पर महिला की खोजबीन की जा रही है। थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने बताया कि पूरे राज्य में हर जिले में महिला का चित्र वायरल कर दिया गया है साथ ही बच्चे के संबंध में भी जानकारी दे दी गई है तेजी से परिजन की तलाश की जा रही है।

निवेदिता फाउंडेशन ने निभाई अहम भूमिका
बच्चे की देखरेख में समाज सेवा के लिए समर्पित निवेदिता फाउंडेशन के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। बुधवार गुरुवार एवं शुक्रवार को बच्चे को नए कपड़े पहनाकर उसे मन मुताबिक खाना खिलाया गया। जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संतन दास एवं जयंत यादव ने बताया कि उसकी हर जरूरतों का ख्याल रखा गया।

बच्चा काफी मासूम है और काफी एक्टिव भी है। बाल कल्याण समिति के बाद अब उसका मातृ छाया कोरबा में ध्यान रखा जा रहा है। बाल संरक्षण को लेकर स्थानीय समाज सेवी संस्था निवेदिता फाउंडेशन हमेशा सजग रहती है। लगातार इस के सदस्यों के द्वारा चाइल्ड लाइन के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा की जाती है शिकायत मिलने पर हमेशा बच्चों की मदद की जाती है।
