जनपद सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह करेंगे पदयात्रा, कहा – जनता के बीच जाने से कोई रोक नहीं सकता

सक्ती विधानसभा मे छ: अक्टूबर से बीस अक्टूबर तक चलने वाले पद यात्रा के संदर्भ में राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। जहां सक्ती विधानसभा के सभी पंचायतों से कई जनप्रतिनिधि पंच सरपंच जनपद सदस्य गांव व आदिवासी समाज के महिला पुरुष युवा साथीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे। जहां राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे जनता के बीच रहने जनता के बीच जाने से रोकने के लिए बहुत से लोगों ने प्रयास किया। झुठे केस में फंसाने का प्रयास किया। परन्तु मैं यही रुकने वाला नहीं हूं मैं अपनी जनता के बीच जाकर रुहुंगा। इसलिए मै
एक पद यात्रा प्रारंभ करने जा रहा हूं जिसमें मैं अपने क्षेत्र के सभी गांवों को पैदल चलुंगा और वहीं रहुंगा अपने क्षेत्रों की समस्या से अवगत होउंगा और उसका निराकरण निकालने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि इसमें समस्त ग्रामवासियों का आशीर्वाद समर्थन और सहयोग की अपेक्षा करता हूं। सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने आगे बताया कि हरिगुजर महल से मां महामाया के दर्शन करने के बाद कांदानारा से पद यात्रा प्रारम्भ होगी। जो कि मरकामगोढ़ी अमलडीहा गढ़गोढ़ी होते हुए रात्रि विश्राम रगजा में ग्रामीणों के बीच होगा। जिसके पश्चात अगली सुबह पुनः मसनिया से पद यात्रा आगे बढ़ते चलेगी। जो कि सक्ती विधानसभा के हर पंचायत से गुजरेगी एंव अंतिम पड़ाव बोईरडीह नंदेली में रहेगा। बैठक में पूर्व मंडी अध्यक्ष देवेन्द्र अग्निहोत्री उपस्थित रहे।