कोरबा

नवधा रामायण में पहुंचे डॉ महंत, केक काटकर मनाया गया सांसद का जन्मदिन, भवानी सिंह ठाकुर के परिजनों ने किया आत्मीय स्वागत

कटघोरा। महेशपुर गोस्वामी मोहल्ला में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी शामिल हुए। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया।

IMG 20221120 WA0009 kshititech
जीवन दीप समिति के सदस्य भवानी सिंह ठाकुर के परिवार के सदस्यों के साथ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

आसपास के बहुत से भक्त श्री राम नाम कथा में अवगाहन करने की भागी बनने पहुंचते रहे। विदित हो कि 7 नवंबर को कलश यात्रा के साथ अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ हुआ था। वेदी पूजन एवं कथा आरंभ 8 नवंबर को तथा कथा विश्राम 17 नवंबर को हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पहुंचकर कथा श्रवण करते हुए श्री राम के जीवन चरित्र के संबंध में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए। सदैव धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर जीवन दीप समिति सक्ती के सदस्य भवानी सिंह ठाकुर के परिवारजनों ने मिलकर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का जन्मदिन भी मनाया। हालांकि सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत अनुपस्थित रहे लेकिन उन्होंने केक काटते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का प्यार है सबसे बड़ा जन्मदिन का उपहार है। मौजूद लोगों के साथ जन्मदिन की खुशियां भी बांटी।
इस अवसर पर कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर व नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने भी संबोधित किया। भवानी ठाकुर ने डॉ महंत का स्वागत किया। इस अवसर पर बंटी धनजल,एल्डरमैन राज जायसवाल, रामप्रसाद कंवर, अशोक ठाकुर, देवेश गोस्वामी सुरेन्द्र ठाकुर, देवसंकर गोस्वामी तनीषा ठाकुर,अर्जुन गोशवामी मुस्कान ठाकुर, सीताराम गोस्वामी ऐश्वर्या ठाकुर,दिलीप गोस्वामी रुद्र ठाकुर कन्हैया गोस्वामी ब्यास गोस्वामी नर्मदा गोश्वमी ईश्वर गोश्वामी अनिल गोश्वमी कांति गोश्वमी मौजूद रहे।