रेल्वे स्टेशन बाराद्वार में प्लेटफार्म नं 1 का शेड जर्जर होने के कारण टपक रहा पानी, यात्रियों को हो रही परेशानी

पंकज जिंदल/बाराद्वार – अंचल में सबसे ज्यादा आय देने वाले रेल्वे स्टेशन बाराद्वार में सुविधाओं का अभाव हैं, सुविधाओं के अभाव को झेल रहें रेलयात्रियों कोे बाराद्वार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 1 के शेड जर्जर होने के कारण बारिश का पानी यात्रियों पर टपक रहा है एवं नीचे रखी कुर्सियां भी गिली हो रही हैं, जिससे यात्रियों की दिक्कते बढ गई हैं। बाराद्वार रेल्वे स्टेशन में अप एण्ड डाउन दिशा मिलाकर कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनो सहित कई पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज हैं, जिसमें रोजाना सैकडो की संख्या में यात्रियों का आना जाना बाराद्वार रेल्वे स्टेशन में लगा रहता है।

प्लेटफार्म क्र. 1 का शेड हो गया है एकदम जर्जर
बाराद्वार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 1 का शेड इस समय एकदम जर्जर हो गया हैं, जिसमें जगह जगह बडे छेद हो गये हैं, जिसमें बारीश का पानी नीचे खडे यात्रियो पर आता हैं एवं नीचे रखी कुर्सीया भी भींग जा रही है, जिससे यात्रियो को खडे रहना पडता हैं एवं उन्हें परेशानिया हो रही हैं।