सक्ती: गणेश विसर्जन के दौरान कोतरी नाला में बड़ा हादसा, एक की मौत, एक लापता, एक बचाया गया

सक्ती। ग्राम पोरथा में गुरुवार की रात गणेश विसर्जन के दौरान कोतरी नाला में बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विसर्जन के लिए आए तीन लोग तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक अभी लापता है और एक को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।
हादसे का समय और घटनाक्रम
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार आज रात करीब 9:30 बजे हुई। ग्राम पोरथा के आवास मोहल्ला निवासी लोग नाला में गणेश विसर्जन के लिए पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान अचानक नाला का पानी तेज बहाव में बदल गया और तीन लोग फंस गए। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना रात्रि साढ़े नौ बजे पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लापता युवक की खोज शुरू कर दी है।
मृतक और लापता की जानकारी
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 42 वर्ष थी। उनका शव स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखा गया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हैं।
प्राकृतिक कारण और स्थिति
गुरुवार को दिनभर हुई तेज बारिश के कारण कोतरी नाला में पानी का बहाव अत्यधिक था। यही तेज बहाव तीनों व्यक्तियों के बह जाने का मुख्य कारण बना।
ग्रामीणों और प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि बचाव कार्य तेजी से पूरा किया जाए और लापता व्यक्ति को जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए।