सक्ती जिला

केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा- अर्जुन राठौर

ग़रीबों को आत्मनिर्भर बनाने से देश बनेगा आत्मनिर्भर – अर्जुन राठौर

सक्ती। छत्तीसगढ़ दिनांक 24 जुलाई 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी के द्वारा आज मोदी 3.0 के प्रस्तुत 7 वाँ बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्रिय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विधान सभा सक्ति के प्रभारी अर्जुन राठौर ने कहा इस बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा हुई है। पूरे बजट भाषण में वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ का एक बार भी जिक्र नहीं किया बल्कि बजट केवल 2 राज्यों पर ही केंद्रित रहा है। छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य हिस्सों को सिर्फ़ लॉलीपॉप मिला है ।उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ से भाजपा के 10 लोकसभा सांसद और 1 राज्यसभा सांसद है, छत्तीसगढ़ की जनता की आपसे अपेक्षा है कि आप केंद्र सरकार में छत्तीसगढ़ की मजबूत आवाज़ रखकर छत्तीसगढ़ को उसका हक दिलवाएं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है आत्मनिर्भर भारत , वह तब पूरा होगा जब देश का गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार आत्मनिर्भर बनेगा। अमीरों को और अधिक अमीर बनाने से धन केवल कुछ हाथों के बीच ही केंद्रीयकृत हो जायेगा। ऐसे में 2047 तक भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा। आशा है कि किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं के लिए बजट में घोषित की गई योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ को मिल पाए।