
सक्ति। जेबीडीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षिक और मनोरंजक अनुभवों से भरे भौगोलिक भ्रमण का आयोजन किया। इस यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से परिपूर्ण छठवीं और सातवीं शताब्दी में निर्मित अड़भार के प्राचीन मंदिर मां अष्टभुजी के दर्शन से हुई। विद्यार्थियों ने इस पवित्र स्थल की ऐतिहासिकता, स्थापत्य कला और धार्मिक महत्त्व को करीब से जाना।

इसके पश्चात, भ्रमण दल ने ड़भरा से लगभग दस किलोमीटर आगे महानदी के किनारे स्थित प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर साराडीह डेम एवं ग्रीन गार्डन का दौरा किया। यहाँ विद्यार्थियों ने पिकनिक का आनंद लेते हुए प्रकृति की गोद में समय बिताया। इस मनोरंजक यात्रा ने छात्रों को महानदी की प्राकृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती के.नागमणि राव ने इतिहास और भूगोल से संबंधित जानकारी प्रदान की उप प्राचार्य आर.एन.धीवर ने समूह में काम करने, नई जगहों को समझने और टीम वर्क का महत्त्व को बताए । इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर श्री अनिल दरयानी ने विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना कर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरा दिन उनके साथ ही व्यतीत किया।
विद्यालय की ओर से इस प्रकार के शैक्षिक यात्राओं का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है, जिससे वे कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक जीवन के अनुभवों से भी सीख सकें। इस यात्रा ने सभी प्रतिभागियों के मन में सकारात्मक प्रभाव छोड़ा और इसे लंबे समय तक यादगार बना दिया।इस आयोजन का आनंद सुनील दरयानी छवि दरयानी अंकित दरयानी मिशा दरयानी अनहद दरयानी के साथ कंचन कसेर पूर्णिमा कसेर कृष्ण सोनी इंदु विश्वकर्मा कोमल यादव बबली चौहान बाल्या दुबे सुमन पटेल अंजलि राज फुलेश्वरी पटेल भावना चौहान ज्योति निर्मलकर प्रिया बरेठ राजेश पटेल सूरज चौहान पुनि राम पटेल कपिल पटेल प्रेम पूरी गोस्वामी वतन अग्रवाल हिमांशु देवांगन मनीष राठौर विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जीरा बाई देवांगन धनबाई देवांगन शिवकुमारी देवांगन उर्मिला पटेल रत्ना देवांगन रिंकी खान आदि ने लुत्फ उठाया।