विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

सक्ती- कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को सक्ती जिले में गरिमामय और शांतिपूर्ण ढंग से राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजन की तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खेल अधिकारी को 25 अक्टूबर 2024 को नंदेली भांठा मैदान सक्ती में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का व्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए है स साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर 2024 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित जेठा मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने संबंधित सभी विभागों को आवश्यक तैयारी के लिए दायित्व सौपते हुए निष्ठापूर्वक अपने -अपने दायित्वों का निर्वाहन करने कहा। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, स्टॉल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच एवं बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारिया सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को विभाग अंतर्गत संचालित शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए है।