सक्ती नगर

सक्ती नगर का “गौरव पथ” बना “पानी पथ”

मूसलाधार बारिश के बाद घुटनों तक भरा सड़क पर पानी

सक्ती। शुक्रवार की देर शाम हुई जमकर झमाझम बारिश से नगर की अधिकांश सड़के जलमग्न हो गई। कचहरी बाजार रोड का नजारा कुछ देखने लायक रहा। कई घंटे तक आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ इसी तरह के हालात नगर के अग्रसेन चौक से बाराद्वार रोड होते हुए सिंह ढाबा तक का रहा। यहां भी नाली का पानी घंटों सड़क पर बहता रहा।

IMG 20230818 WA0004 kshititech
सड़क पर भरा हुआ पानी आवागमन करते हुए लोग