अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के पांच विद्यार्थी इंस्पायर साइंस कैंप के लिए चयनित

सक्ती। लोक शिक्षण संचनालय के निर्देशन में कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए पांच दिवसीय साइंस इंस्पायर इंटर्नशिप कैंप का आयोजन किया गया है . जिसमें स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति के पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें देवासी यादव कृष्णा पटेल सोमेश राठौर धीरज साहू अनुराग सिदार है. सभी आज कलिंगा यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए.

इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है , साथ ही विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति एवं खोजने से अवगत कराना है. संस्था प्रमुख योगेश साहू ने बताया कि इस कैंप में भाग लेने के लिए सीबीएसई के 96% से ऊपर तथा सीजी बोर्ड के 89% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही पत्र किए गए थे. इस कैंप में देश के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों से भी विद्यार्थियों को बातचीत करने का मौका मिलेगा. इस कैंप के दौरान कार्यशालाओं परियोजनाओं एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा. कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्वारा विज्ञान के इस ज्ञानवर्धक एवं अनूठे निशुल्क कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी विद्यार्थी अत्यधिक उत्सुक नजर आए. साथ ही समस्त स्टाफ के द्वारा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।