देश में पहली बार रोजगार के लिए इतनी बड़ी घोषणा की गई है – सांसद कमलेश जांगड़े, केंद्रीय बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

सक्ती। केंद्रीय बजट पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बजट पर कहा कि पहली बार रोजगार के लिए की गई इतनी बड़ी घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट युवाओं के लिए अहम बजट है, क्योंकि पहली बार रोजगार के लिए इतनी बड़ी घोषणा की गई है। सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने जा रही है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने पर भी 10 लाख का लोन देगी। यह एक बड़ी राहत की बात है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी की फीस ज्यादा होती थी, जिसकी वजह से बहुत से युवा दाखिला लेने से वंचित रह जाते थे। अब उनको इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही आगे कहा कि बजट भारत की उद्यमशीलता को बढ़ाने और व्यापार करने में सुगमता के साथ आर्थिक विकास को दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘दृढ़ प्रतिबद्धता’ को दर्शाता है। बजट में कर आकलन नियमों को सरल बनाकर करदाताओं को राहत दी गई है। यह बजट विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट है।