सक्ती जिला

सक्ती न्यायालय में हुई चार अतिरिक्त लोक अभियोजक की नियुक्ति

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सक्ती न्यायालय के अतिरिक्त लोक अभियोजक की नियुक्ति हुई. जिसमे उदय कुमार वर्माअतिरिक्त लोक अभियोजक ,मनोज सिसोदिया ,मुन्ना पटेल ,सुरेंद्र शर्मा की नियुक्ती पर न्यायालय परिषद में सभी अधिवक्ता के दारा फूल माला गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी. भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष राम नरेश यादव,अधिवक्ता चितरंजन पटेल, रजन सिन्हा, अन्नपूर्णा राठौर, संदीप बनाफर, देवेंद्र निर्मलकर,सुरजीत चंदा, गनी मोहम्मद,टीसी पटेल आदि उपस्थित थे.