सक्ती : किसान के पैसे पार किए, दो दिनों में सलाखों के पीछे पहुंचे कापू के रहने वाले दो लोग, बुधवारी बाज़ार में दिया था घटना को अंजाम

0 नगर के बुधवारी बाजार में दिया था घटना को अंजाम
सक्ती- सहकारी बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे किसान से उठाईगिरी करने वाले लोगों को पकड़ लिया गया है। किसान के मोटरसायकल में टंगे थैले को पार कर दिया गया था जिसमें 24 हजार रूपये थे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रेशम लाल पटेल ढोलनार का रहने वाला है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी व लड़की के साथ जिला सहकारी बैंक आया था और बैंक से 24 हजार रूपए निकालकर थैला में रखा था। प्रार्थी के अनुसार थैला को साइकिल के हैंडल में लटकाकर बुधवारी बाजार कुछ सामान लेने के लिए दुकान में गए थे वापस आकर देखे तो साइकिल के हैंडल में टंगा पैसे वाला थैला नहीं था की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 457/22, धारा 379 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद घटनास्थल संदेहियो के संबंध में जानकारी लेकर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया मुखबिर से सूचना मिली की घटना में चिंतामणी नट पिता साधराम 45 साल निवासी कटराजा विजय नगर थाना कापू तथा युवराज पिता कार्तिक राम बंजारा उम्र 25 वर्ष साकिन आलोला थाना का कापू जिला रायगढ़ घटना में शामिल थे। पुलिस ने इन्हे पकड़ और अभिरक्षा में लिया। पूछताछ करने पर घटना करना उनके द्वारा स्वीकार कर लिया गया। इनसे नगदी रकम तथा घटना में उपयोग की गई दो बाइक को भी इनसे जब्त किया गया। इनके विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
———————————————
