“जीवन उत्साह सप्ताह” के अंतर्गत बच्चों के लिए लगाया गया ध्यान मंत्र शिविर

सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय शाखा द्वारा “जीवन उत्साह सप्ताह” के अंतर्गत बच्चों के लिए ध्यान मंत्र शिविर लगाया गया. शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल, सचिव सीमा अग्रवाल ने बताया कि जिसमें बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा एवं ओम उच्चारण, गायत्री मंत्र, मृत्युंजय मंत्र, सूर्य नमस्कार मंत्र ,प्रातः काल उठते समय पढ़ने वाला मंत्र, धरती माता को नमस्कार करने का मंत्र, हनुमान चालीसा का पाठ एवं मंत्र का अर्थ एवं उसके महत्व के विषय में जानकारी दी गई। खेल-खेल में गणित से संबंधित प्रश्नों का भी हल कराया गया। जिससे 15 से 20 बच्चे लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह पर्यावरण प्रमुख उषा अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों को बहुत अच्छे से सीखने में सहयोग किया एवं सनातन धर्म से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को उपहार भी प्रदान किया गया।
