छत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगरस्वास्थ्य

स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर कल

सक्ती। स्व .संतोष अग्रवाल की स्मृति में विशाल जिला स्तरीय निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन आज 4 अक्टूबर को सामुदायिक भवन कॉलेज के पास किया जा रहा है। जानकारी देते हुए आयोजन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। राहुल अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन होगा ,आने जाने और रहने के साथ ही भोजन के शुल्क व्यवस्था भी कराई जाएगी. मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा।

FB IMG 1696336675845 2 kshititech

शिविर के संबंध में आगे बताया कि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। शिविर में जांच करने से पूर्व पंजीयन करने किया जाना है। नहीं तो रोक निदान एवं मोतियाबिंद जहां शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत मौजूद रहेंगे। अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।