सक्ती जिला

गणपति बप्पा मोरया जयकारों के साथ हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन, ग्राम सकरेली कलां में धूमधाम से मनाया गया गणेशोत्सव, विशाल भंडारा का आयोजन

सक्ती। समीपस्थ ग्राम सकरेली कलां में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उल्लासमय वातावरण में किया गया। ग्राम के शांति चौक में गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा विराजित कर दस दिनों तक पूरे श्रद्धा-भाव और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान ग्रामवासी बप्पा से गांव की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना करते रहे।

img 20250907 wa00072299942211750872418 kshititech

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर ग्रामवासी महिला, पुरुष और बच्चे सभी नाच-गान एवं जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा को बिदाई देने निकले। शोभायात्रा गांव के मुख्य तालाब तक पहुंची, जहां विधिविधान से पूजा-अर्चना कर अगले वर्ष पुनः आगमन का आव्हान करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

प्रतिमा विसर्जन उपरांत सायं ग्राम के शांति चौक में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण कर आनंद उठाया।

img 20250907 wa00057369186300938259872 kshititech

प्रातिक्रिया दे