सक्ती जिला

गुंजन एजुकेशन सेंटर में हर्षोल्लास से मनाया गया ग्रीन डे

सक्ती– जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान गुंजन एजुकेशन सेंटर में ग्रीन डे का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और स्टाफ सदस्य हरे परिधान में उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आए।

img 20250719 wa00383972272259784653733 kshititech

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सुमित शर्मा तथा ज्योतिषाचार्य महेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन के साथ हुई, तत्पश्चात गुंजन प्ले स्कूल के नव प्रवेशित नन्हे बच्चों को प्ले किट वितरित की गई। 

img 20250719 wa00545286812820861635793 kshititech

इस अवसर पर हाल ही में आयोजित रथयात्रा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही – “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, जिसमें अतिथियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं संस्था प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली गई। सभी बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घरों में एक-एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे।

img 20250719 wa0057938054603825834224 kshititech

कार्यक्रम में बच्चों के लिए रेन डांस और ग्रीन एनवायरनमेंट थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला।

img 20250719 wa00484583330206315360156 kshititech

संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

img 20250719 wa00551163585160336650934 kshititech

कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी संचालक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें गोविंद दास, तुलेश चन्द्रा, पीयूष यादव, छोटेलाल राठौर, भूमेश यादव, पुष्पा यादव, शकुंतला साहू, सोनिया सोनवानी, सारिका सोनी, चारुलता बरेठ, ज्योति देवांगन, नीतू, देविका पटेल, शांति यादव, आंचल यादव, आंचल साहू, पूनम यादव, युक्ता जायसवाल, अंजलि पटेल,माहि पाण्डेय, कविता देवांगन और दिव्या मिर्री प्रमुख रूप से शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे