बाराद्वार

ड्यूटी के दौरान रेल्वे कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु

पंकज जिंदल/बाराद्वार – दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के इंजिनियरिंग विभाग सीनीयर सेक्शन इंजिनियर रेल पथ बाराद्वार में कार्यरत अंजोर सिंह गांेड की चाबीदारी डूयुटी के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई।

anjorsingh kshititech
मृतक अंजोर सिंह

जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए

ग्राम केशला के रहने वाले 52 वर्षीय अंजोर सिंह गोंड सीनीयर सेक्शन इंजिनियर रेल पथ बाराद्वार में टेªकमेंटनर के पोेस्ट पर कार्यरत थे, 14 जूलाई की सुबह 7.30 बजे जेठा से बाराद्वार की ओर अप लाईन में उनकी चाबीदारी ड्यूटी लगी थी, चाबीदारी ड्यूटी के दौरान रेल्वे ट्रेक में केशला पोल क्र. 644/ 17, 19 के पास पहॅूचे थे कि पीछे से जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई एवं अंजोर सिंह गोंड को अपने चपेट में ले लिया, जिससे अंजोर सिंह गोंड की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।