जनहितनियुक्तिसक्ती जिला

भारतवर्ष मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बने हरिओम, महामंत्री की जवाबदारी राकेश को

सक्ती। नगर के समाजसेवी हरिओम अग्रवाल को अखिल भारतवर्ष मारवाड़ी सम्मेलन की नवगठित शाखा के प्रथम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। वही राकेश अग्रवाल को महामंत्री पद की जवाबदारी दी गई है। हरिओम अग्रवाल ने जवाबदारी मिलने के बाद कहा कि समाज की बेहतरी के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो जवाबदारी सौंपी गई है उसका वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। नवीन शाखा के रूप में सामने आई सक्ती शाखा को अग्रणी शाखा के रूप में आगे बढ़ाने का प्रयास होगा। विदित हो कि विगत दिनों बैठक का आयोजन हुआ था जिसमे राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान 25 आजीवन सदस्योंं की सूची भी दी गई। इस संगठन की विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है। नवीन शाखा के गठन के बाद सामाजिक कार्यों को गति मिलेगी।