सक्ती जिला

झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, अफवाहों का हुआ पर्दाफाश, कसा जा रहा शिकंजा

सक्ती। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से यह अफवाहें उड़ाई जा रही थीं कि कार्रवाई केवल दिखावा है और वास्तव में कुछ भी नहीं हो रहा, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गुप्त सूचना के आधार पर झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हांकित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

अफवाहों का सच

कुछ लोग भ्रम फैलाने में लगे थे कि विभाग की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है। मगर आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर हुई छापामारी और वहां से मिली बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां, अवैध इंजेक्शन व बिना पंजीकरण क्लिनिक इसके सबूत हैं कि स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता से इस मुहिम में जुटा हुआ है।

सीएमएचओ पूजा अग्रवाल का सख्त संदेश

सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल ने कहा –
“अफवाहें फैलाकर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। हमारी टीम लगातार फर्जी डॉक्टरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। किसी भी हाल में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

कलेक्टर को भेजी गई रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा जिला कलेक्टर को भेज दिया है। रिपोर्ट में न केवल दोषियों का नाम शामिल है बल्कि आगे कड़ी कानूनी कार्यवाही की अनुशंसा भी की गई है।

आगे और बड़े कदम की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग जल्द ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाएगा। इसमें चिन्हांकित किए गए अवैध क्लिनिक न केवल सील होंगे बल्कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी धाराओं के तहत मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे