पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चांपा | 23 जुलाई 2025:
थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी दिलीप कुमार कश्यप (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम किरारी, थाना अकलतरा, आए दिन अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। पैसे नहीं देने पर वह अश्लील गालियाँ देता और जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता की शिकायत पर अकलतरा थाने में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 316/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए स्वीकार किया कि वह शराब का आदी है और इसी वजह से पत्नी के साथ मारपीट करता था। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि दाउलाल बरेठ, आरक्षक राजेन्द्र कहरा एवं कमलबहादुर क्षत्रिय की सराहनीय भूमिका रही।