जनपद पंचायत डभरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी 90 पंचायतों मे शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास पूर्ण हो चुके लाभार्थियों का कराया गया गृह प्रवेश कार्यक्रम

सक्ती/डभरा – जनपद पंचायत डभरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी 90 पंचायतों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवम हिंदू नववर्ष के अवसर पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के ऐसे लाभार्थी जिनके आवास पूर्ण हो चुके हैं उनमें गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।सभी पंचायतों में वृहद मात्रा में हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो रहे हैं।जनपद पंचायत डभरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्र कुमार आदिले और जनपद के अन्य अधिकारी कोमल पटेल भोलाराम पटेल इंजियनर परमेश्वर पटेल आवास के कोऑर्डिनेटर आशीष पटेल भी इसी प्रत्येक पंचायत में हो रहे गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान स्वयं भी ग्राम पंचायत भेड़ीकोना और ग्राम पंचायत छुहीपाली के पूर्ण हो चुके हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
ज्ञात हो कि इस वर्ष जनपद पंचायत डभरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी पंचायतों में लगभग 20000 हितग्राहियों को आवास योजना के तहत लाभ प्रदान हो रहा,उनमें से 3000 हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं जिनमें शुभ अवसर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है।शासन की इस योजना को लेकर समस्त गांवों के हितग्राहियों मेंअत्यधिक हर्ष उल्लास दिखाई दे रही है। अधिक से अधिक लोग इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर अपने पक्के मकान के निर्माण के साथ सपरिवार खुशी खुशी निवास कर रहे हैं।