सक्ती जिला

शहीद सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज के घर पिहरीद जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, देंगे श्रद्धांजलि

सक्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मालखरौदा क्षेत्र के अमर शहीद सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज के गृह ग्राम पिहरीद में उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल 13 अक्टूबर को लगभग 10 बजे यहां आएंगे। इसे लेकर पुलिस विभाग के द्वारा तथा प्रशासन के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। विदित हो कि 2021 में बीजापुर के तरेम में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दीपक भारद्वाज शहीद हो गए थे। इसमें कुल 24 जवानों ने शहादत दी थी।