राजनीतिकसक्ती जिला

सक्ती में नंद कुमार साय : कहा – पीएम मोदी और शाह कितना भी डेरा डाल लें बनेगी कांग्रेस की ही सरकार, छत्तीसगढ़ में विपक्ष कमजोर दिख रहा, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मेरी भी इच्छा है चुनावी मैदान में आऊं अब पार्टी तय करेगी क्या होगी भूमिका? जानिए और क्या कहा कद्दावर नेता नंद कुमार साय ने? कही और भी बड़ी बातें

सक्ती/ सुमित शर्मा। भाजपा को झटका देकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले भाजपा के कद्दावर नेता रहे नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ सरकार में औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनने के बाद सक्ती आगमन हुआ। चंद मिनटों के प्रवास में उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी भाजपा को खूब धोया और कहा कि भाजपा के पास आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई प्लान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या गृहमंत्री अमित शाह उनके यहां डेरा डालने से कुछ नहीं होने वाला छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

नंदकुमार साय से बात चीत के कुछ अंश –

प्रश्न – भाजपा की कार्यशैली का आगामी चुनाव में क्या असर पड़ेगा? आम आदमी पार्टी को लेकर क्या विचार है?

उत्तर – इस समय ऐसा लगता है कि कांग्रेसी अगली बार सत्ता में आएगी। बीजेपी प्रतिद्वंदी पार्टी है लेकिन वह मैदान में नजर नहीं आ रही है। आम आदमी पार्टी भले ही मैदान पर दिखने की कोशिश कर रही हो लेकिन उसका छत्तीसगढ़ में कोई अस्तित्व नहीं है।

प्रश्न – भाजपा बेहतर करेगी यह बात आपकी पुरानी पार्टी के नेता कहते हैं? आप इसे किस तरह देखते हैं?

उत्तर – भाजपा बेहतर करेगी यह बात हमको भी सुनने में आती है लेकिन कैसे बेहतर करेगी? यह जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता है। छत्तीसगढ़ में ऐसा कौन नेता है? एक भी नाम बताइए जो भाजपा के बेहतर करने का सूत्रधार है ? भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव हैं लेकिन मेरे हिसाब से वे भी निष्क्रिय हैं।

प्रश्न – चुनाव नजदीक आते ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री यहां अधिक ध्यान देने लगे हैं। आने वाले दिनों में उनका यहां काफी दौरा होगा। उसे आप किस दृष्टि से देखते हैं?

उत्तर – इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला यहां भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर कोई दिखाई नहीं दे रही है। यहां कोई गतिविधि दिखाई नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी है तो विपक्ष का यह फर्ज होता है कि वह उसे उठाए लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्वयं विपक्ष भी सरकार के कार्यों से खुश है। जमीनी स्तर पर विपक्ष दिखाई ही नहीं दे रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चाहे कितने भी दौरे कर ले उसका छत्तीसगढ़ की राजनीति पर अब कोई असर नहीं पड़ने वाला है और भूपेश बघेल की सरकार पुनः सत्ता में वापस आने वाली है।

प्रश्न – 12 जातियों को एसटी में दर्जा मिला आप क्या संदेश देंगे?

उत्तर – वे जातियां को जो अपने हक से वंचित थी उन्हें अब उनका हक मिलने जा रहा है । यह काफी हर्ष का विषय है। इसके लिए मैंने भी काफी प्रयास किया और अंततः सफलता मिली है। अब सभी को इसका लाभ मिलेगा। अभी यह क्रम थमा नहीं है लिपिकीय त्रुटिवश और भी ऐसे जो लोग होंगे जिन्हें लिपिकीय त्रुटिवश आदिवासी होने का लाभ नहीं मिला है। उनके लिए भी आगे हम प्रयास करेंगे।

प्रश्न -लोकसभा चुनाव अगले साल है लेकिन कांग्रेस उसमे बेहतर नहीं कर पाती इस संबंध में आपके क्या खयाल है?

उत्तर – मुझे लगता है कि लोकसभा कई बार राष्ट्रीय मुद्दे को देखकर मतदाता वोट करता है। मतदाताओं में अब काफी गंभीरता आ रही है और वह अब समय केंद्र की राजनीति को ध्यान में रखते हुए लोकसभा का चुनाव करता है और वोट करता है। कई बातें दिखाई दे रही हैं जैसे कि केंद्र में भी स्थिति बदल रही है क्योंकि मणिपुर पूरा जल रहा है। इस संबंध में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था। ताकि दो समुदायों के बीच जिस प्रकार वहां विवाद है उसे बैठाकर सुलझाया जाए। मणिपुर में महिलाओं का अपमान हो रहा है सबसे पहले यह सभी घटनाएं बंद होनी चाहिए। किस समुदाय की क्या डिमांड है या बैठ कर बात करके समाधान किया जा सकता है। केंद्र का दायित्व है की वह मणिपुर के मसले का हल निकाले।

प्रश्न – क्या आप विधानसभा चुनाव लडने जा रहे हैं?

उत्तर – विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा तो है लेकिन पार्टी तय करेगी कि मैं कहां से चुनाव लडूंगा? मेरी इच्छा है और मेरी रुचि भी है। सामान्यता मैं आरक्षित क्षेत्र से चुनाव लड़ता हूं लेकिन पार्टी तय करेगी कि मैं कहां से चुनाव लडूंगा। सरगुजा, जशपुर क्षेत्र से यदि मुझे चुनाव लड़ने दिया जाता है तो यह मेरे लिए बेहतर होगा।

प्रश्न – छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा क्या होगा?

उत्तर – छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। भूपेश बघेल सरकार ने काफी काम किए हैं। विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।

प्रश्न – भाजपा लगातार गौठान को लेकर भूपेश सरकार को घेर रही है? गोबर घोटाले के आरोप भी लगे हैं?

उत्तर – छत्तीसगढ़ की परंपरा को भूपेश बघेल ने एक नए स्थान पर पहुंचाया है। बीजेपी केवल गायों के संरक्षण की बात करती है लेकिन असली काम भूपेश बघेल ने किया है। पहली बार राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन भूपेश बघेल की सरकार में ही किया गया है। ऐसा भारत में अभी तक किसी राज्य ने आयोजन नहीं किया है। इसकी प्रसिद्धि भारत ही नहीं और विश्व तक गई है।

प्रश्न – रामायण महोत्सव जैसे आयोजन क्या लोगों को प्रभावित कर पाएंगे?

उत्तर – राम वन गमन पथ पर इसी प्रकार में काम चालू किया है। भगवान राम का वनवास जो हुआ वह इसी रास्ते से होकर गुजरा था। जो बसता है वही दंडकारण्य है। मैं समझता हूं यह सभी बातें हैं आने वाले चुनाव को प्रभावित करेंगे।विपक्ष की कोई भी वर्किंग नहीं है पब्लिक के बीच में तथा विधानसभा में किसी भी प्रकार का उनका कोई कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। केवल बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। घोटालों की बात को लेकर विपक्ष के पास कोई सबूत नहीं है।