धार्मिकसक्ती जिला

कलश यात्रा के साथ श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ

सक्ती/बाराद्वार – स्थानीय श्रीराम मंदिर परीसर में 14 से 22 अप्रैल तक श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसका आगाज सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। 14 अप्रैल को दुर्गा मंदिर से शाम 5 बजे कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुॅची, जिसके साथ ही श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ के आयोजन का आगाज हुआ। कलश यात्रा में सैकडो की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु आस्था पूर्वक शामिल हुए।

1001833857 kshititech