सक्ती जिलास्वास्थ्य

जुड़गा में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल 28 को, कुलदीप जायसवाल ने की अपील- अधिक  से अधिक लोग पहुंचकर उठाएं शिविर का लाभ, कई विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं

सक्ती। विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण का आयोजन  ग्राम जुड़गा में किया जा रहा है जानकारी देते हुए आयोजक कुलदीप जायसवाल ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिले इसके लिए वे प्रयासरत हैं.

img 20240927 wa00125606247323277789987 kshititech

जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर डॉ. रजनीश पाण्डेय, डॉ. अंबिकेश पाण्डेय , डॉ. वैभव कौशिक, डॉ. बृजमोहन जागृति, डॉ. सुभाषसिंह, डॉ. कृपा यादव बिलासपुर, डॉ. आशुतोष जायसवाल,  डॉ. धनेस्वरी जागृति अपनी सेवाएँ देंगे। वे इस अवसर पर समस्त मरीजों को निःशुल्क दवा प्रदान किया जाएगा। कुलदीप जायसवाल ने बताया कि डॉ. सन्तोष पटेल, डॉ. उत्तम गबेल, डॉ. बेनजीर अहमद भी अपनी सेवाएँ देंगे.  आयोजन आज शनिवार, 28 सितंबर को प्राथमिक शाला जुड़गा में सुबह 10 बजे से 02 बजे तक किया जाएगा.