स्थानीय जिंदल वर्ल्ड स्कूल बच्चों के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए लगातार कर कार्यरत, बच्चों के मध्य कराया गया इंग्लिश कन्वर्सेशन

सक्ती- स्थानीय जिंदल वर्ल्ड स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से तत्पर रहा है इसी क्रम में बच्चों के मध्य इंग्लिश कन्वर्सेशन को लेकर टेड टॉक करवाया गया जिसमें कक्षा पहले से पांचवी तक 29 बच्चों ने भाग लिया वहीं कक्षा छठवीं से नवी तक में कुल 18 बच्चों ने भाग लिया, टेड टॉक के अंतर्गत हर बच्चों को 5-5 मिनट का टाइम दिया गया था जिसमें किसी एक टॉपिक पर उनको बिना रुके इंग्लिश में अपनी बात रखनी थी, सभी बच्चों में आरव अग्रवाल, विहा अग्रवाल, रावया आठवानी,हेजल यादव, समीक्षा अग्रवाल, हर्षिता तंबोली, स्वास्तिक ग्वेल, विवान खेतान, तृषा अग्रवाल, आरोही अग्रवाल, व्योम खेतान, निकोल अग्रवाल, अनेश पटेल, संभवि अग्रवाल, पूर्वी राठौर, शिवांश चंद्रा, धार्विक देवांगन, गर्व अग्रवाल, आरुषि अग्रवाल, आद्या कथूरिया, नेहल, काव्य उरांव, तमन्ना अग्रवाल, गुंडाश चौधरी, अरना अग्रवाल, अन्वी अग्रवाल, भूमि सोन, ईदिका पालीवाल, इशांसी सिंह, सिंधुजा अग्रवाल,अन्वी अग्रवाल, अयांश साहू, प्रसिद्धी शर्मा फंसिका राठौर, यथार्थ चंद्र, दीक्षा जायसवाल, सुहानी खेतान, कीर्ति अग्रवाल, इशांत शर्मा, चैतन्य सिदार, आकांक्षा भारद्वाज, अंशिका मित्तल, वंशिका अग्रवाल, विनती अग्रवाल, परिणीता ग्वेल,तनीसी अग्रवाल,स्नेहा पटेल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में प्राइमरी सेक्शन में विहा अग्रवाल को प्रथम, राव्या आठवानी को द्वितीय और काव्य उरांव को तृतीय पुरस्कार दिया गया, वही मिडिल सेक्शन में स्नेहा पटेल को प्रथम, तनीसी अग्रवाल को द्वितीय और कीर्ति अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, टेड टॉक के सफल संचालन के लिए प्रिंसिपल वेंकट और डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल ने शिक्षकों की सराहना की और बच्चों को इनामों से प्रोत्साहित किया.